Featured post

यादों की चिड़िया

अब मिलना नही होता तुझसे कभी पर , तेरे ख़त अब भी मिल जाते हैं , बिखरे हुए दानों की तरह मुझे यूँ ही  कभी कभी,  झांकते हुए से   कभी इस पल्ले से ...

मंगलवार, 29 सितंबर 2020

तनहा

यूं ज़िंदगी हुई बसर तनहा 
के राहें तनहा और मंजिलें तनहा 
काफिले बहुत थे राहों में मगर 
फिर क्यूँ हुआ हर सफ़र तनहा 

हमसफ़र चले थे साथ बहुत
 पर हमनशीं उनमें कोई न था 
जिनको खोजती रही अपनी नज़र 
हमको उसका पता कोई न था 

धुंध लिपटी रही आशियानों के गिर्द खुशदिली  का पता कोई न था
 मौसम पतझरों में बदलते रहे 
उमड़ते सावन का पता कोई न था  

 बहारें आयीं तो वक़्त गुजर जाने के बाद 
दीदार तेरा हुआ उम्र निकल जाने के बाद  अब कहें किस से , किस से शिकायत करें 
 जब लकीरों ने लिख दिया सफ़र तनहा

कोई टिप्पणी नहीं: