Featured post

यादों की चिड़िया

अब मिलना नही होता तुझसे कभी पर , तेरे ख़त अब भी मिल जाते हैं , बिखरे हुए दानों की तरह मुझे यूँ ही  कभी कभी,  झांकते हुए से   कभी इस पल्ले से ...

रविवार, 20 दिसंबर 2015

बिन तुम्हारे

सोई व्यथा सी जग उठी,
कोई बदली नीर बन कर बह चली,
बिन तुम्हारे ;
जगती आँखें 
राह तक तक थक चलीं ,
सोती आँखें ,ख्वाबकुछ चुनती रहीं,
बिन तुम्हारे ;
नयन खोये या के सोये
रात सोये,स्वप्न जागे 
 प्रीत का हर गीत जागे,
हर सहर ,हर साँझ जागे ,साथ मेरे,
बिन तुम्हारे ;
इक पथिक ,इक राह सूनी
कल्पना भी रच ना पाई,भावभीनी
प्रणय गीतों से सजी,
रजनी सुहानी,
बिन तुम्हारे ;
बांसुरी की तान 
बसती हो जहां ,
कोई सांस ,
अंदर उनीदी सी जगी हो,
याद कुछ आता नही,
इक बोल कोई,
प्रेम जिस के कण कण में बसा हो,
बिन तुम्हारे ;
व्यर्थ सी इक कल्पना है,
रंग जिसमें भर सकी ना 
कोई भी कूची
रसहीन जीवन ,बेताल सांसें,
चल रही हैं और यूँ चल रहा है जीवन,
बिन तुम्हारे,बिन तुम्हारे ll,

कोई टिप्पणी नहीं: