कभी यूँ नहीं लगता मिल कर किसी से -?
कि जानते हैं हम आपको न जाने कितने बरसों से
कुछ अनजान अनचीन्हे से चेहरे कभी बन जाते हैं
कितने अपने --किस तरह से ?
झूठ हो जाते हैं हर फलसफे
जात, धर्म, रंग ,भेष, भाषा ,देश और प्रदेश के
मिल जाते हैं दिल, तो आड़े आते नहीं झगडे
बोली, जुबां और किसी मतभेद के ;
कितना अच्छा सा लगता है जब मिल जाते हैं
चंद जिंदा दिल इक जगह
खिल जाती है, महक जाती है मानो
बगिया गुलो गुलिस्तान की तरह
मिल के महक जाता है मन- छोड़ दुनिया के तंज़
चलो बनाएं इक तहजीब होलीकी तरह
जहाँ न हो कोई गम
और घुल जाएँ सभी रंग बारिशों में
खुशियों की धुप में छा जाए एक इंद्र धनुष
कि जानते हैं हम आपको न जाने कितने बरसों से
कुछ अनजान अनचीन्हे से चेहरे कभी बन जाते हैं
कितने अपने --किस तरह से ?
झूठ हो जाते हैं हर फलसफे
जात, धर्म, रंग ,भेष, भाषा ,देश और प्रदेश के
मिल जाते हैं दिल, तो आड़े आते नहीं झगडे
बोली, जुबां और किसी मतभेद के ;
कितना अच्छा सा लगता है जब मिल जाते हैं
चंद जिंदा दिल इक जगह
खिल जाती है, महक जाती है मानो
बगिया गुलो गुलिस्तान की तरह
मिल के महक जाता है मन- छोड़ दुनिया के तंज़
चलो बनाएं इक तहजीब होलीकी तरह
जहाँ न हो कोई गम
और घुल जाएँ सभी रंग बारिशों में
खुशियों की धुप में छा जाए एक इंद्र धनुष
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें