Featured post

यादों की चिड़िया

अब मिलना नही होता तुझसे कभी पर , तेरे ख़त अब भी मिल जाते हैं , बिखरे हुए दानों की तरह मुझे यूँ ही  कभी कभी,  झांकते हुए से   कभी इस पल्ले से ...

रविवार, 5 जुलाई 2015

--और एक रौशन कोना


 तुम तो वो चाँद नहीं मेरे कि

दिखा के फख्र से कह सकूं सबको
कि देखो ;–
सबसे पहले इसको मैंने ढूँढा था
तुम तो हो ,मेरी रातों का रोशन, वो दिया;
जो टिमटिमाता है मेरे मन के कोने में
जला के रखा है जिसे बरसों से मगर
डरती रहती हूँ फिर भी-
कि साँसों की हलकी सी छुअन से ,
हलकी हवा के झोंके से, बुझ न जाए कहीं
बंद कर रखा है हर खिड़की को हर सांकल को
मूँद रखा है हर कपाट, हर झरोखे को ,
कही झांक न ले कोई ,मेरे मन के आँगन का
वो टिमटिमाता दिया और वो रोशन कोना -

कोई टिप्पणी नहीं: