Featured post

यादों की चिड़िया

अब मिलना नही होता तुझसे कभी पर , तेरे ख़त अब भी मिल जाते हैं , बिखरे हुए दानों की तरह मुझे यूँ ही  कभी कभी,  झांकते हुए से   कभी इस पल्ले से ...

रविवार, 4 अक्टूबर 2015

रक्तबीज--

Reader Blogs are not moderated, Jagran is not responsible for the views, opinions and content posted by the readers.
| NEXT

एक सवाल



  • SocialTwist Tell-a-Friendकोई नहीं जानता 
खुशियों के कदम कब भटक जाएंगे
आंसुओं की राह पे चलते चले जाएँगे
मुसकुराते इन चेहरों पे
कतरे अशकों के झिलमिलाएंगे
आबाद हैं ये घर अब तक
कल को लुट भी जाएँगे
कह सकता है कौन
कल तलक ये भी आबाद थे
भटकते हैं जो गली -गली ,
किसी घर के नूरे चिराग थे
पूछती हैं आँखें ये
 सवाली बन कर ;
खता क्या हो गई
कि घर से हो गए बेघर
पूछो इन सियासतदानों से
या मजहब के ठेकेदारों से
कि ख़्वाहिशों पे अपनी
 घर क्यों मासूमों के जलाते हो
बातें दीन -ओ धरम की  करते हो,
 क्यों इन पर न तरस खाते हो
दंगों में रोज़ जो मरते हैं
,हिन्दू नहीं मुसलमान भी नहीं वो
दम तोड़ते हैं जो नफरत में,
किसी घर के निगहबान है वो
झुलस जाएंगी कितनी कोंपलें,
 बिना घर की पनाहों के
भटक जाएगी रस्ता, मासूमियत ;
बिना सरपरस्तों की छाँव के
कैसे सोते हो चैन से
 घर जा के तुम ,
अपने बच्चों से नज़रें कैसे मिलाते हो
हैरान हूँ कि अब तक ज़िंदा हो ,
शर्म से मर भी नही जाते हो
रक्तबीज – हो क्या ‘
हर हैवा नियत में बढ़ते जाते हो
मरती तो है इंसानियत -
तुम तो बस कहकहे लगाते हो।

कोई टिप्पणी नहीं: