एक छतरी उड़ गई
भीगते ठिठुरते रह गए
तीन बच्चे
डाल घेरे बाँह के; राह में
अकेले ,निर्जन से पथ में
एक शहर एक गांव
जो जाना सा था
तेरी नज़र के दायरों से,
भीगते ठिठुरते रह गए
तीन बच्चे
डाल घेरे बाँह के; राह में
अकेले ,निर्जन से पथ में
एक शहर एक गांव
जो जाना सा था
तेरी नज़र के दायरों से,
अचानक ही
कितना अचीन्हा रह गया,
कितना अचीन्हा रह गया,
ओ निठुर!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें