जब भी तुझको याद करते हैं
इक दुआ का ख़याल आता है
मेरी साँसों से निकली
तेरी हमसफ़र थी
इक तार तेरे मेरे दरमियान
दुआओं में बहते आंसुओं का रिश्ता —-
–समझना/समझाना बेहद मुश्किल है !
इक दुआ का ख़याल आता है
मेरी साँसों से निकली
तेरी हमसफ़र थी
इक तार तेरे मेरे दरमियान
दुआओं में बहते आंसुओं का रिश्ता —-
–समझना/समझाना बेहद मुश्किल है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें