Featured post

यादों की चिड़िया

अब मिलना नही होता तुझसे कभी पर , तेरे ख़त अब भी मिल जाते हैं , बिखरे हुए दानों की तरह मुझे यूँ ही  कभी कभी,  झांकते हुए से   कभी इस पल्ले से ...

गुरुवार, 10 जून 2021

हमसफ़र

हमसफ़र हमकदम  हमख्याल भी हो तो बहुत अच्छा है 
कुछ कदम की हों दूरियां तो आप बढ़ के  मिटा लीजिए 

गुलों में  सिर्फ खुशबुओं की हो जो दास्तान तो बहुत अच्छा है 
साथ गर कांटे भी हों तो चुभन  का मिलकर मजा लीजिए

दूर तलक तेरी राहों में सुबहा की ही आहट हो तो बहुत अच्छा  है 
जो कहीं सफर में रात हो चले तो आसमानों को चादर बना लीजिए 

ज़िन्दगी मौसीकीयों की मजलिस हो तो क्या बात है 
और जो वीराने मिल जाएं  कहीं तो साथ महफ़िल सजा लीजिए

कदम कदम पर जो उसकी निगहबानी हो तो बहुत अच्छा है 
मगर जो  दूरी दरमियानी हो तो  तसव्वुर में उन निगाहों को बसा लीजिए



कोई टिप्पणी नहीं: