कब आए कब चले गए
ओ मनमीत,
गीत कहाँ सब रीत गए
ओ मनमीत
संग सुहाना साथ पुराना
प्रीत नयी या प्यार पुराना
भूल चले या छूट गया
ओ मनमीत
कितना समय बहा झरने में
कितने मौसम रुके चले
कितनी यादें बातेंबरसीं
मन के रेतीले आँगन में
भीग चला था जब वो आँचल
तब जा कर तुम कहाँ मिले
इस आँगन को इस आँचलको
नमी दिखा कर कहाँ चले
ओ मनमीत
कब आये कब चले गए
ओ मनमीत
गीत कहाँ सब रीत गए
ओ मनमीत
ओ मनमीत,
गीत कहाँ सब रीत गए
ओ मनमीत
संग सुहाना साथ पुराना
प्रीत नयी या प्यार पुराना
भूल चले या छूट गया
ओ मनमीत
कितना समय बहा झरने में
कितने मौसम रुके चले
कितनी यादें बातेंबरसीं
मन के रेतीले आँगन में
भीग चला था जब वो आँचल
तब जा कर तुम कहाँ मिले
इस आँगन को इस आँचलको
नमी दिखा कर कहाँ चले
ओ मनमीत
कब आये कब चले गए
ओ मनमीत
गीत कहाँ सब रीत गए
ओ मनमीत

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें