Featured post

यादों की चिड़िया

अब मिलना नही होता तुझसे कभी पर , तेरे ख़त अब भी मिल जाते हैं , बिखरे हुए दानों की तरह मुझे यूँ ही  कभी कभी,  झांकते हुए से   कभी इस पल्ले से ...

गुरुवार, 14 जनवरी 2016

पुनरावृत्ति

मायका माँ से पिता से पीहर
वो सोये तो खोया एक घर
बचपन के वो खेल खिलोने
मेले ठेले नज़रेंऔर वो टोने

उड़ी पतंगें कटा वो मांझा
डोर वो टूटी खोया बचपन साझा
ना अब वो खील खिलोने
ना ही लैया तिल औ ढूंढे

ना पीली अबरक की साड़ी
ना सौंधी गुड़ की महक वो प्यारी
कहाँ गया वो बचपन घर वो टूटा
खो गया मायका पीहर वो छूटा

महक वो पीहर के गुजरे दिनों की
ले गयी उड़ा के दूर समय से
के जगा दिया मुझको बेटी ने
लिपट केआँचल में छिप छिप कर

जग गयी अचानक ख्वाब से ज्यूँ मैं
और समझ गयी जग की सच्चाई
माँ गयी नही है भरम है मेरा
वो मुझमें ही है आन समायी

कोई टिप्पणी नहीं: