कितना कुछ है न ,
जो आप साझा करना चाहते हो
किसी अपने से ;
किसी खास से ..!!
छोटी छोटी बातें ,सपने ,उलझनें ,
कोई हल्की फुल्की सी बात,
कोई उच्छ्वास;
झूल जाना यूँ ही हंसते- हंसते ,
या यूँ ही हाथ पकड़ कर बैठे रहना
उसकी उंगलियां गिनते ;
या फिर बालों में घुमाते हाथ ,
बालों को हल्के से जकड़ के
फिर छोड़ देना....!
और उन उट्ठी हुई पलकों को बेसाख्ता
चूम लेना आहिस्ता से
कुछ लकीरों में ये ख्वाब होते हैं
साथ चलते हुए उम्र भर...खामोश !!
2 टिप्पणियां:
Bahut khubsurat andaaz
शुक्रिया
एक टिप्पणी भेजें