जो सवाल बहुत करते हैं न
अक्सर उनके पास कोई जवाब नही होते
प्रश्न उठा कर
अनुत्तरित छोड़ देना ही उनकी कला होती है
पता नही
जान कर या अनजान में?
पता नही ;
खुद परेशान हैं ,
खुद में परेशान हैं ,
खुद से परेशान हैं ,
या औरों को परेशान करना
उनकी आदत में शुमार है !
वैसे; शांत पानी मे
कंकड़ी डाल कर ,
हिलोरें उठा कर
बेचैन लहरों को देखना
मुझे भी पसन्द है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें