Featured post

यादों की चिड़िया

अब मिलना नही होता तुझसे कभी पर , तेरे ख़त अब भी मिल जाते हैं , बिखरे हुए दानों की तरह मुझे यूँ ही  कभी कभी,  झांकते हुए से   कभी इस पल्ले से ...

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

अनुत्तरित प्रश्न

जो सवाल बहुत करते हैं न
अक्सर उनके पास कोई जवाब नही होते
प्रश्न उठा कर 
अनुत्तरित छोड़ देना ही उनकी कला होती है
पता नही
जान कर या अनजान में?
पता नही ;
खुद परेशान हैं ,
खुद में परेशान हैं ,
खुद से परेशान हैं ,
या औरों को परेशान करना 
उनकी आदत में शुमार है !
वैसे; शांत पानी मे 
कंकड़ी डाल कर ,
हिलोरें उठा कर 
बेचैन लहरों को देखना 
मुझे भी पसन्द है ।

कोई टिप्पणी नहीं: