हसरत ही रही जीवन में इक कोई चाहने वाला हो
कोई मिला, कोई मिला नहीं ;कश्तियाँ सूनी पडी
इस पार से उस पार जाने की हसरत ;हसरत ही रही ll
कुछ याद आता है कभी, कोई हाथ था मेरे हाथ में– ?
कोई वादा सुनाई देता है इन धुल उड़ाती फ़िज़ाओं में ?
बारिशों भरी इक शाम का वादा था वो शायद
किसी नाव में कहीं दूर जाने का वादा वो था शायद–!
वो नाव है सूनी खड़ी वो बारिशें भी आ के जा चुकीं
जो कुछ हुआ वो सच नहीं इक ख्वाब सा ही था शायद
वो जो भी था आया नहीं मेरा मुकद्दर था शायद ll
इक समंदर रेत का पसरा रहा यूँ दरमियान
औरकतरा कतरा ज़ज़्ब यूँ ज़िंदगी होती रही
इंतज़ार पलता रहा हसरतें पलती रहीं
ये नाव है आज भी इक किनारे पर सूनी हीखड़ी ll
कोई मिला, कोई मिला नहीं ;कश्तियाँ सूनी पडी
इस पार से उस पार जाने की हसरत ;हसरत ही रही ll
कुछ याद आता है कभी, कोई हाथ था मेरे हाथ में– ?
कोई वादा सुनाई देता है इन धुल उड़ाती फ़िज़ाओं में ?
बारिशों भरी इक शाम का वादा था वो शायद
किसी नाव में कहीं दूर जाने का वादा वो था शायद–!
वो नाव है सूनी खड़ी वो बारिशें भी आ के जा चुकीं
जो कुछ हुआ वो सच नहीं इक ख्वाब सा ही था शायद
वो जो भी था आया नहीं मेरा मुकद्दर था शायद ll
इक समंदर रेत का पसरा रहा यूँ दरमियान
औरकतरा कतरा ज़ज़्ब यूँ ज़िंदगी होती रही
इंतज़ार पलता रहा हसरतें पलती रहीं
ये नाव है आज भी इक किनारे पर सूनी हीखड़ी ll

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें