Featured post

यादों की चिड़िया

अब मिलना नही होता तुझसे कभी पर , तेरे ख़त अब भी मिल जाते हैं , बिखरे हुए दानों की तरह मुझे यूँ ही  कभी कभी,  झांकते हुए से   कभी इस पल्ले से ...

रविवार, 22 सितंबर 2013

एकाकी

फिसलती जाती है ज़िंदगी यूं हाथों से ,
मानो समय नहीं;रेत हो मेरे हाथों में ,
कण-कण ,पल-पल ;अलग-अलग ;
--------------------छितराया सा !
ढूंढती हूँ खुद को ,पाऊँ कहाँ ,मैं ;-जाऊँ कहाँ ,
खो रही हूँ मैं ,कतरा -कतरा ----;
रीतते पल ,छीजती जाती है जिंदगी 

यादें

तेरी नज़रों को उड़तीजुल्फों  पे ठहरते देखा है
तेरी आँखों में मोहब्बत को दफन देखा है
समय के बहते दरिया में कल की यादों को
लहरों की तरह उठ के गिरते गिर के उठते  देखा है